नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई वीं के रिजल्ट जारी करने के बाद अब 10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट घोषित करने जा रहा है. इस बात की जानकारी एक समाचार एजेंसी के हवाले से मिल रही है. आप सुबह 12 बजे से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने नतीजे देख सकते हैं.

पहले खबर थी कि परीक्षा के नतीजे 31 मई को जारी किए जाएंगे. लेकिन बाद में बोर्ड ने जून के पहले हफ्ते में रिजल्ट घोषित होने की जानकारी दी. बोर्ड के नतीजों का करीब 10 लाख छात्रों को इंतजार है और यह इंतजार कल खत्म हो जाएगा।

सीबीएसई 10वीं के नतीजे आप हमारी वेबसाइट www.lalluram.com पर भी दे सकते हैं. बोर्ड ने हाल ही में 12वीं कक्षा के नतीजे जारी किए थे जिसमें 82.02 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे.

परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट के साथ साथ अन्य रिजल्ट साइट, एसएमएस, ईमेल के जरिए उम्मीदवार परिणाम प्राप्त कर सकते हैं, आप भी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

ऐसे देखें रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें
इसके बाद रिजल्ट का पेज खुल जाएगा
इस पर पेज पर आप मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर आदि दर्ज करें
इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करने पर
यहां आपको रिजल्ट डाउनलोड या प्रिंट करने का ऑप्शन दिखेगा। रिजल्ट को डाउनलोड करने के बाद आप प्रिंट आउट ले सकते हैं