नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. हांलाकि इस साल सीबीएसई के नतीजे अच्छे नहीं रहे. पूरे भारत में इस बार छात्रों के पास का प्रतिशत  83.05 प्रतिशत से गिरकर 82 फीसदी हो गया. हांलाकि 90 फीसदी से ज्यादा अंक लाने के मामले में नतीजे बेहतर रहे. इस साल 10091 बच्चों ने 95 से 100 फीसदी के बीच अंक हासिल किए हैं. पिछली बार 9351  छात्रों के हाथ ये कामयाबी लगी थी. सीबीएसई के नतीजे इंटरनेट पर देखे जा सकते हैं.

यहां देख सकते हैं नतीजे

आप यहां क्लिक करके सीबीएसई के 12वीं के नतीजे देख सकते हैं.

http://cbseresults.nic.in/class12npy/class12th17.htm

 जारी किया हेल्पलाइन नंबर

बोर्ड ने 12वीं कक्षा के परिणामों के बाद मनोवैज्ञानिक परामर्श के लिए एक हेल्पलाइन शुरू की है. 18000118004 नम्बर पर फोन करके सलाह ली जा सकती है. अधिकारी ने कहा कि 65 परामर्शदाता सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक हेल्पलाइन नम्बर पर छात्रों और अभिभावकों से बात करेंगे.

दिल्ली क्षेत्र में सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स

बोर्ड ने एक साथ अपने सभी 10 क्षेत्रों के परिणामों का ऐलान किया है. दिल्ली क्षेत्र में सबसे ज्यादा करीब ढाई लाख छात्र थे. इसके बाद पंचकुला में 1 लाख 84 और अजमेर में 1 लाख 31 हजार शामिल हुए.

मॉडरेशन पॉलिसी के आधार पर जारी हुआ रिजल्ट

कॉलेजों की उच्च कट ऑफ को रोकने के लिए सीबीएसई ने मॉडरेशन पॉलिसी को रद्द कर दिया था जिसमें इम्तिहानों में मुश्किल सवालों के लिए छात्रों को ग्रेस अंक दिए जाते हैं. बहरहाल, दिल्ली उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद बोर्ड ने बदलाव को अगले साल से लागू करने का निर्णय लिया है.

नोएडा की रक्षा गोयल रही टॉपर

नोएडा की रक्षा गोयल 99.6 फीसदी अंक प्राप्त करके पहले स्थान पर रही. दूसरा और तीसरा स्थान क्रमश: चंडीगढ़ की भूमि सावंत और आदित्य जैन ने हासिल किया. उन्होंने क्रमश: 99.4 प्रतिशत और 99.2 फीसदी अंक प्राप्त किए है. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने टॉपरों से बात करके उन्हें उनके प्रदर्शन के लिए मुबारकबाद दी.