भोपाल/जबलपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने आज 12वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. मप्र के भोपाल की प्रिंसी जैन ने कॉमर्स स्ट्रीम में 97.2% हासिल किया है. भोपाल के गर्वित पटेल ने ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम में 96.8% हासिल किए हैं. जबलपुर के ज्ञान गंगा स्कूल की प्रज्ञा सिंह ने 98% प्राप्त किया है. जबलपुर के ईशित्व जोशी दूसरे नम्बर पर (मैथ्स साइंस) 97.4 प्रतिशत लाए हैं. गुरसमरथ सिंह कोहली 96.6% और चैतन्या सुधान ने 94.8% हासिल किया है. CBSE में टॉप करने वाले छात्रों का कहना है कि हम अपने परिणामों से काफ़ी ख़ुश है.

जबलपुर में किसान की बेटी प्रज्ञा सिंह गौर ने 98% अंक प्राप्त किए हैं. कॉमर्स सब्जेक्ट में टॉप किया है. प्रज्ञा सिंह भविष्य में सीए बनना चाहती हैं. माता पिता और टीचर्स को सफलता का श्रेय देती है. डेली 25 किलोमीटर दूर स्कूल जाती थी. भोपाल की प्रिंसी जैन का कहना है कि परिवार और टीचर के साथ से ये मुकाम मिला है. अपनों के साथ मिले बगैर सफलता नहीं मिलती. खुद तय करें पढ़ाई की प्लानिंग कैसी करनी है. दूसरों के कहने पर नहीं खुद के मन से पढ़ाई करें. रात हो या सुबह जब मन करे तब पढ़ों. साल भर पढ़ाई करना चाहिए आखिरी समय से नुकसान होता है. भविष्य में आईएएस बनने का लक्ष्य है.

Exclusive: MP में कर्ज के बोझ तले दबी योजनाएं, अब विभागों की योजना भी एनपीए की लिस्ट में शामिल, पढ़िए ये रिपोर्ट

मुख्यमंत्री शिवराज ने चौहान ने ट्वीट कर CBSE के सभी छात्रों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को बधाई. आपका भविष्य उज्ज्वल हो, अपना लक्ष्य प्राप्त करें, यही कामना है. कुछ विद्यार्थी जो असफल रहे, वह निराश न हों, आप भी प्रतिभावान हैं, पुनः प्रयास कर सफलता प्राप्त करें. आप सभी माता-पिता, देश का नाम रोशन करें.

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1550412972433887232?t=K1CuN1fziv3GcxiPvR3t_w&s=08

भविष्य संवारने अब छात्र नए पायदान में कदम रखने जा रहे हैं. आर्ट्स के स्टूडेंट्स ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आर्ट्स में पहली बार 97.8% मार्क्स आए हैं. लड़कों की तुलना में लड़कियों ने बाजी मारी है, लेकिन लड़के भी लड़कियों से पीछे नहीं है. मप्र का 94% से अधिक रिजल्ट रहा है. परीक्षा में सवा दो लाख से अधिक छात्र बैठे थे. रिजल्ट के बाद उत्साह और उमंग की तस्वीरें सामने आई है. स्कूलिंग खत्म अब कॉलेज की तैयारी शुरू होगा. CBSE पास करने के बाद कोई आईएएस, तो कोई लॉयर, कोई आईपीएस तो कोई इंजीनियर बनना चाहता है.

आप ऐसी गलती न करें: रेलवे ट्रैक पर ‘पापा की परियों’ ने ली सेल्फी, VIDEO वायरल होने के बाद DRM ने दिए ये निर्देश

बता दें कि सीबीएसई रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर जाना होगा. सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट results.cbse.nic.in, cbse.gov.in पर ऑनलाइन चेक किया जा सकता है. इसके साथ ही छात्र डिजिलॉकर पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इस साल 12वीं कक्षा का पास प्रतिशत 92.71 प्रतिशत है, जबकि पिछले साल 99.37 फीसदी छात्र पास हुए थे.

ट्रैफिक सूबेदार की गांधीगिरी: हाथ जोड़कर हटवाया अतिक्रमण, कहा- अब लापरवाही दिखी तो होगी सीधे कार्रवाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus