नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) वर्ष 2023-24 के दौरान 10वीं और 12वीं में रजिस्टर्ड रेगुलर और प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तारीख (CBSE Board Date Sheet 2024) का ऐलान कर दिया है. इस बार सीबीएससी बोर्ड कि परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी. 10वीं की परीक्षा 13 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 2 अप्रैल 2024 तक होंगी.

जानकारी के मुताबिक सीबीएसई की ओर से जारी डेटशीट के मुताबिक परीक्षाएं दो पालियों में होंगी. पहली परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी जो दोपहर 1.30 बजे तक चलेगी. दूसरी परीक्षा सुबह 10.30 से 12.30 बजे तक चलेगी. CBSE ने बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर स्टूडेंट्स के लिए कुछ जरुरी दिशा निर्देश भी जारी किए हैं.

12वीं की ये देखें परीक्षा डेट शीट-

कक्षा 10वीं की डेट शीट-

CBSE Guideline For Exams :

  • दो विषयों के बीच में पर्याप्त गैप होना चाहिए.
  • कक्षा 12वी की डेटशीट बनाते समय JEE Main की परीक्षा का ध्यान रखा गया है.
  • इन डेटशीट को बनाते समय इस बात का ध्यान रखा गया है कि दो सब्जेक्ट के एग्जाम एक ही तारीख पर ना पड़े.
  • डेटशीट को परीक्षा से काफी दिनों पहले इसलिए जारी किया गया है कि स्टूडेंट्स एग्जाम की अच्छे से तैयारी कर सकें.

आमतौर पर सीबीएसई डेटशीट को परीक्षा शुरू होने की तिथि से 50-60 दिन पहले जारी करता है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सीबीएसई बोर्ड डेटशीट 2024 को अब कभी भी जारी कर सकता है और आखिरकार आज बोर्ड ने पूरा टाइम टेबल जारी कर दिया. लाखों स्टूडेंट्स को बेसब्री से अपनी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी होने का इंतजार कर रहे थे. डेट शीट CBSE की वेबसाइट cbse.nic.in या cbse.gov.in.पर देखी जा सकती हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus