नई दिल्ली। 10वीं-12वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 की परीक्षा की तारीख 31 दिसंबर शाम 6 बजे घोषित की जाएगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्विटर पर ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर लिखा है कि महत्वपूर्ण घोषणा छात्र और अभिभावकों के लिए, मैं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 की तारीख का ऐलान करूंगा, आप जुड़ें रहें साथ ही उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें तारीख और समय लिखा है. इसमें 31 दिसंबर की तारीख और वक्त शाम के छह बजे लिखा है. नये साल की शुरुआत से पहले ही छात्रों के लिए अहम खबर आने वाली है.

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते इस बार आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसलिए 2021 में बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा की जा सकती है. अब 31 दिसंबर को अब तय होगा कि परीक्षा कब होगी और किन-किन नियमों का पालन करना होगा.