दिल्ली. सीबीएसई 2018-19 बोर्ड परीक्षा में स्कूलों को कुछ विषयों के प्रश्न पत्र ऑनलाइन मुहैया कराएगा. हालांकि अभी यह प्रयोग के तौर पर किया जाएगा, यदि सफल रहा तो इस नियम को सभी विषयों में लागू कर दिया जाएगा.

गत बोर्ड परीक्षा में इंटर अर्थशास्त्र का पेपर लीक होने की घटना से सबक लेते हुए बोर्ड ने यह बड़ा बदलाव किया है. सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने पत्रकारों से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है.
त्रिपाठी ने बताया कि व्यावसायिक और कुछ ऐसे विषय जिनमे परीक्षार्थियों की संख्या कम है, उनके प्रश्न पत्र स्कूलों को ऑनलाइन भेजे जाएंगे. स्कूल प्रशासन उन प्रश्न पत्रों की प्रिंट कॉपी निकालकर परीक्षा कराएगा.
विशेष कोड और पासवर्ड के माध्यम से ही प्रश्न पत्र स्कूलों को मिलेंगे. उनका प्रिंटआउट कराने से लेकर छात्रों को बांटने तक की प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाएगी, ताकि बीच में कोई लापरवाही न हो.
सचिव ने बताया कि बोर्ड हाईस्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र में कई बड़े बदलाव भी करने जा रहा है. हालांकि यह बदलाव वर्ष 2020 की बोर्ड परीक्षाओं से होगा.
उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्रों को भी इनोवेटिव बनाया जाएगा ताकि परीक्षा कक्ष में विद्यार्थी को अधिक तनाव न हो. वह उत्सुकता के साथ पेपर हल कर सके.
उन्होंने कहा कि इंटर गणित के दो तरह के पेपर हो सकते हैं. इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए गणित का पेपर अलग-अलग हो सकता है.