रायपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (CBSE) ने कोरोना वायरस के असर को देखते हुए शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 6वीं से लेकर 12वीं तक के पाठ्यक्रम में बदलाव किया है.

CBSE ने पाठ्यक्रम को छोटा कर दिया है, जिससे कोरोना लॉकडाउन की वजह से समुचित पढ़ाई नहीं कर पाने का बच्चे खामियाजा न भुगते. कोरोना वायरस के असर को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. ऐसे में स्कूलों के लिए जुलाई के अंतिम और अगस्त के पहले सप्ताह से कक्षाएं शुरू कर पाना मुश्किल है, जिसे ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने पाठ्यक्रम को छोटा किया है.

छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों के संबद्ध स्कूलों के वरिष्ठ अध्यापकों के साथ चर्चा के बाद CBSE की ओर से जारी नए सर्कुलर में एनसीईआरटी के साथ मिलकर पाठ्यक्रम को छोटा किया है. पत्र में CBSE के नए शैक्षणिक सत्र के संबंध में तमाम भागीदारों से बात करने का जिक्र किया गया है.

बोर्ड ने यहां तक शिक्षकों से भी आग्रह किया है कि वे इस बात का ध्यान रखें कि बच्चे घर में बोर न हों. शिक्षकों से बच्चों को रचनात्मक देने को कहा है, जिससे वे घर में भी सक्रिय बने रहें