रायपुर. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (CBSE) ने परीक्षा समाप्त होने के महज 28 दिनों बाद परिणाम घोषित कर दिया है. सीबीएसई का पास प्रतिशत इस बार 83.4 प्रतिशत रहा, जिसमें 500 में से 499 अंक हासिल कर डीपीएस मेरठ रोड गाजियाबाद की हंषिका शुक्ला और एसवी पब्लिक स्कूल, मुजफ्फर नगर की छात्रा करिश्मा अरोड़ा ने टॉप किया.
CBSE की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चली थी. सीबीएसई की कक्षा 10 और 12 के लिए 31 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. निट जैसी प्रतियोगी परीक्षा से पहले सीबीएसई ने परीक्षा परिणाम घोषित कर छात्राओं से दिल से बहुत बड़ा बोझ कम कर दिया है. सीबीएसई चेयरमैन अनीता कारवाल ने बताया कि इस टॉप टेन में 18 छात्र आए हैं, जिनमें से 11 छात्राएं हैं. CBSE ने पिछले साल 12वीं का रिजल्ट 26 मई को जारी किया गया था. 12वीं की परीक्षा में 83.01 स्टूडेंट्स को सफलता मिली थी. 12वीं में नोएडा के एक स्कूल की छात्रा मेघना श्रीवास्तव ने टॉप किया था. 12वीं का रिजल्ट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जारी किया गया है.
फारेन सर्विस में जाना चाहती है हंसिका
परिणाम आने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए गजियाबाद की बेटी हंसिका शुक्ला ने बताया कि उसके विषय राजनीति शास्त्र, अंग्रेजी, मनोविज्ञान, इतिहास और संगीत वोकल शामिल हैं. इनमें से केवल अंग्रेजी में एक नंबर कटा है. राज्यसभा में सचिव की बेटी हंसिका शुक्ला भविष्य में भारतीय विदेश सेवा में जाना चाहती हैं.