प्रयागराज। CBSE Results 2025 Out : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए है। 88.39% छात्र बोर्ड परीक्षा में पास हुए है। पिछले साल की तुलना, पासिंग प्रतिशत में 0.41% की वृद्धि हुई है। लड़कियों ने लड़कों को 5.94% से ज़्यादा अंकों से पीछे छोड़ा है। सीबीएसई परीक्षा में 91% से ज़्यादा लड़कियां पास हुई है। प्रयागराज रीजन ने सबसे खराब प्रदर्शन किया है। भोपाल और पटना का भी बुरा हाल है।

विजयवाड़ा रीजन के छात्रों ने मारी बाजी

देशभर के कुल 17 रीजन में विजयवाड़ा के छात्रों ने बाजी मारी है। विजयवाड़ा के छात्रों का पासिंग प्रतिशित 99.60 फीसदी के साथ टॉप पर रहा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर त्रिवेंद्रम रहा। जहां के छात्रों का पासिंग प्रतिशत 99.32 फीसदी रहा। वहीं 97.39 फीसदी पासिंग छात्रों के साथ चेन्नई रीजन तीसरे नंबर पर रहा। वहीं चौथे नंबर पर दिल्ली वेस्ट – 95.17 फीसदी और पांचवे नंबर दिल्ली ईस्ट 95.06% का रिजल्ट रहा।

READ MORE : कौन बनेगा यूपी का नया DGP ? 31 मई को प्रशांत कुमार हो रहे रिटायर, इनके नामों पर हो रही चर्चा

प्रयागराज रीजन ( CBSE Results 2025 Out ) के रिजल्ट ने सबको परेशान कर दिया है। 79.53 फीसदी पासिंग प्रतिशित के साथ प्रयागराज रीजन सबसे नीचे पायदान पर रहा। यहां का रिजल्ट पालकों के साथ-साथ शिक्षा विभाग के लिए चिंता का विषय है। यहां के छात्रों का पासिंग प्रतिशत 79.53 रहा है। यानि कि 21.47 फीसदी 12वीं के छात्र सीबीएसई बोर्ड के 12वीं कक्षा की परीक्षा में फेल हुए है। पटना रीजन का रिजल्ट भी खराब रहा है। यहां के छात्रों का पासिंग प्रतिशत 82.86 फीसदी रहा। वहीं
भोपाल रीजन ने भी कमजोर प्रदर्शन किया। यहां 82.46% छात्र पास हुए। जबकि परीक्षा देने वाले 17 फीसदी से ज्यादा छात्र फेल हुए।

READ MORE : पत्नी की अय्याशी के भेंट चढ़ा सेना का जवान : प्रेमी ने कर दी निर्ममता से हत्या, दोनों हाथ-पैर काट डाले, फिर सिर किया धड़ से अलग

सरकार शिक्षा व्यवस्था को लेकर तमाम तरह के दावे करती है। ऐसे में प्रयागराज, भोपाल, नोएडा, पटना और भोपाल( CBSE Results 2025 Out ) जैसे विकसित रीजन के छात्रों का खराब प्रदर्शन शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाने का काम करती है। निजी स्कूलों का रिजल्ट बेहद निराशाजनक है। महंगी फीस और पालको को मंहगी किताबे खरीदने को मजबूर करने वाले निजी स्कूलों का खराब प्रदर्शन वहां के शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा करता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस रीजन के जिम्मेदार अधिकारी बेहतर रिजल्ट लाने के लिए क्या कदम उठाते है।

READ MORE : ‘अखिलेश संविधान की रक्षा की बात करते हैं और…’, सपा मुखिया पर भड़के लालजी प्रसाद निर्मल, कहा- इन्होंने हमेशा दलितों का अपमान किया

विजयवाड़ा का रिजल्ट सबसे बेहतर

विजयवाड़ा – 99.60%
त्रिवेंद्रम – 99.32%
चेन्नई – 97.39%
बेंगलुरु – 95.95%
दिल्ली वेस्ट – 95.17%
दिल्ली ईस्ट – 95.06%
चंडीगढ़/पंचकूला – 91.61%
भोपाल रीजन – 91.17%
पुणे – 90.93%
अजमेर – 90.40%
भुवनेश्वर – 83.64%
गुवाहाटी – 83.62%
देहरादून – 83.45%
पटना – 82.86%
भोपाल – 82.46%
नोएडा – 81.29%
प्रयागराज – 79.53%