केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए दिव्यांग और विशेष जरूरतों वाले बच्चों (CWSN – Children With Special Needs) के रजिस्ट्रेशन का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस पहल का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि ऐसे छात्र, जिन्हें अतिरिक्त सहयोग की जरूरत होती है, वे परीक्षा के दौरान जरूरी सुविधाओं का लाभ उठा सकें और बिना किसी बाधा के परीक्षा दे सकें.

सीबीएसई ने देशभर के सभी संबद्ध स्कूलों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे तय समय सीमा में अपने यहां पढ़ने वाले ऐसे छात्रों का पंजीकरण परिक्षा संगम (Pariksha Sangam) पोर्टल पर करें. रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ सही दस्तावेज और मेडिकल सर्टिफिकेट अपलोड करने की जिम्मेदारी भी स्कूलों की होगी.

कब होगा रजिस्ट्रेशन?

सीबीएसई ने खास तौर पर रजिस्ट्रेशन की तारीखें भी घोषित की हैं. यह प्रक्रिया 9 सितंबर 2025 (मंगलवार) से शुरू होकर 22 सितंबर 2025 (सोमवार) रात 11:59 बजे तक चलेगी. इस तय समय में सभी स्कूलों को सुनिश्चित करना होगा कि वे पात्र छात्रों का रजिस्ट्रेशन पूरा करें, ताकि उन्हें परीक्षा के समय सभी जरूरी सुविधाएं समय पर मिल सकें.

स्कूलों को पालन करने होंगे ये कदम

छात्रों को CWSN के रूप में चिह्नित करना – पंजीकरण के दौरान उम्मीदवारों की सूची में पात्र छात्रों को चिन्हित करना होगा.

जरूरी दस्तावेज अपलोड करना – मेडिकल सर्टिफिकेट या विकलांगता प्रमाण पत्र को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करना जरूरी होगा.

परीक्षा सुविधाएं चुनना – प्रत्येक छात्र की जरूरत और उनकी स्थिति के अनुसार परीक्षा में दी जाने वाली सुविधाओं का चयन करना होगा.

SOP का पालन करना – सीबीएसई द्वारा दिए गए मानक संचालन प्रक्रियाओं का कड़ाई से पालन करना जरूरी है.

छात्रों को क्या होगा फायदा?

जैसे ही रजिस्ट्रेशन पूरा होगा, सीडब्ल्यूएसएन छात्रों के लिए चुनी गई सुविधाएं सीधे उनके एडमिट कार्ड पर दर्ज हो जाएंगी. इसका फायदा यह होगा कि परीक्षा केंद्र पहले से तैयार रहेंगे और छात्रों को अतिरिक्त समय, अलग बैठने की व्यवस्था, राइटर (सहायक लेखक) की सुविधा या अन्य विशेष इंतजाम तुरंत मिल सकेंगे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m