CBSE की 10वीं व 12वीं की परीक्षा फरवरी में शुरू होगी. परीक्षा के दौरान छात्रों को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए सीबीएसई की और से कई पहल की जा रही है. बच्चों में परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए एक प्लेटफॉर्म तैयार हुआ है. पहली बार ऑडियो पॉडकास्ट जारी किया है. बोर्ड ने परीक्षा से पहले एग्जाम रैप “टेक आईटी ईजी” तैयार किया है. ये पॉडकास्ट छात्रों को जीवन जीने का सलीका सिखाने के साथ ही खुद को अवसाद से बचने का रास्ता बताएगा.

यह ऑडियो पॉडकास्ट करीब 2 मिनट 49 सेकंड का है. बोर्ड ने अभी तक कुल 9 पॉडकास्ट अलग-अलग नाम से जारी किए हैं. इसे सुनकर स्टूडेंट परीक्षा के लिए अपने अंदर एक ऊर्जा महसूस करेंगे और परीक्षा की तैयारी में पूरी लगन से जुड़ने में उन्हें मदद मिलेगी. यह पॉडकास्ट वेबसाइट पर हिन्दी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में उपलब्ध है. Read More- मंदिर में हनुमान की मूर्ति तोड़ने पर बवालः हिंदूवादी संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन, आरोपी युवक गिरफ्तार

साथ ही अभिभावक बच्चों के साथ कैसा व्यवहार करें, इसके लिए भी पॉडकास्ट तैयार किया गया है. छात्र-छात्राएं व अभिभावक ये पॉडकास्ट CBSE की वेबसाइट पर पैरेंट्स कॉर्नर का विकल्प चुनने के बाद सुन सकते हैं. किस तरह छात्र दिनचर्या को व्यवस्थित कर सकते हैं, इसके भी उपाय बताए जाएंगे. Read More- ओडिशा की लड़की ने तोड़ी सदियों की पुरानी परंपरा, पिता का किया अंतिम संस्कार …

पॉडकास्ट में दिए गए टिप्स

  1. टैकलिंग डिप्रेशन
  2. टिप्स फार पेरेंट्स
  3. CBSE एग्जाम रैप
  4. नो अबाउट CBSE करियर गाइडेंस पोर्टल
  5. टिप्स फॉर स्टूडेंट
  6. व्हाट टू डू ऑन एग्जाम्स डे
  7. स्ट्रेस बिल्डर्स एंड स्ट्रेस बूस्टर
  8. क्विक टिप्स फॉर एग्जाम प्रिपरेशंस
  9. दोस्ट फॉर लाइफ