रायपुर। सीबीएसई बोर्ड 12वीं की टर्म-2 परीक्षाएं (CBSE term 2 Exams) आज 26 अप्रैल से शुरू हो रही है. जबकि 10वीं की परीक्षा 27 अप्रैल से शुरू होगी. सीबीएसई 12वीं की टर्म-2 परीक्षा की शुरुआत ‘एंटरप्रिन्योरशिप व ब्यूटी एंड वेलनेस’ पेपर से हो रही है. परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी और दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी.
बता दें कि सीबीएसई 12वीं की टर्म-2 परीक्षा 15 जून तक चलेगी. जबकि 10वीं की परीक्षा 24 मई को संपन्न होगी. सीबीएसई टर्म-2 परीक्षा देश और विदेश में कुल 7 हजार 413 सेंटरों पर होगी. इसमें से 7 हजार 279 सेंटर भारत में और 133 सेंटर विदेश में हैं. बता दें कि प्रत्येक रूम में 18 छात्र बैठकर परीक्षा देंगे.
- टर्म-2 परीक्षा में इन बातों का रखें ख्याल
- परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड और एक फोटो पहचान पत्र लेकर जाना है जरूरी.
- छात्र भीड़ से बचने के लिए परीक्षा केंद्र पर तय समय से थोड़ा पहले पहुंच जाएं.
- प्रवेश पत्र पर दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें और संबंधित स्थानों पर अपना रोल नंबर आदि लिखें.
- छात्र परीक्षा के दौरान सभी तरह की कोरोना गाइडलाइन का पालन करें.
- उत्तर पुस्तिका में केवल काले और नीले बॉलपॉइंट पेन से ही लिखें.
- परीक्षा कक्ष में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या अन्य प्रकार की इलेक्ट्रिक गेजेट्स या नकल की सामाग्री को लेकर न जाएं.
- प्रश्न-पत्र को अच्छे से पढ़ने के बाद हीं उत्तर लिखें.
- उत्तर को साफ और सुंदर तरीके से लिखें.