नई दिल्ली। सीबीएसई ने  उन सभी स्कूलों को चेताया है जो पढ़ाई के साथ यूनिफॉर्म और किताबें बेचने का काम करते हैं. सीबीएसई के तहत चलने वाले सभी स्कूलों से कहा गया है कि अगर वो बच्चों को स्कूल से ही किताबें और यूनिफार्म लेने के लिए बाध्य करते हैं तो उनकी मान्यता रद्द की जा सकती है.
साथ ही सीबीएसई ने डीपीएस मथुरा रोड और आरके पुरम सहित कुल 13 स्कूलों को नियमों का पालन न करने पर शो काज़ नोटिस दिया है.

पिछले कई दिनों से स्कूलों द्वारा की जा रही मनमानी के खिलाफ अभिभावक सड़कों पर उतरे हुए हैं. अब सीबीएससी ने भी मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों को चेताया है कि अगर स्कूलों ने बच्चों को स्कूल से ही किताबें और यूनिफार्म लेने के लिए बाध्य किया तो यह नियमों का उल्लंघन होगा. ऐसे में स्कूलों की मान्यता रद्द की जा सकती है.

हांलाकि देखना ये होगा कि वाकई सीबीएसई इस फरमान को लेकर कितना गंभीर है। सीबीएसई ने कई बार स्कूलों पर इस तरह की सख्ती की बात कही है लेकिन जब कार्रवाई की बात आती है तो बोर्ड बेबस और दबाव में नज़र आता है.