नई दिल्ली। कोरोना लॉकडाउन ने परीक्षा समय-सारणी को अस्त-व्यस्त कर दिया है. ऐसी स्थिति में सीबीएसई ने गुरुवार को सर्कुलर जारी कर 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा की तारीख परीक्षा से महज 10 दिन पहले सूचित करने की बात कही है. वहीं पहली से आठवीं तक पढ़ने वाले बच्चों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया है.

सीबीएसई की ओर से जारी सर्कुलेशन में बताया गया कि वर्तमान स्थिति में बोर्ड को 10वीं और 12वीं परीक्षा का नया शेड्यूल तैयार करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.

परीक्षा के संबंध में कोई भी निर्णय प्रवेश परीक्षा, प्रवेश तिथि जैसी बातों को ध्यान में रखते हुए उच्च शिक्षा के उच्चाधिकारियों से विस्तार से चर्चा के बाद ही लिया जाएगा. इस परिपेक्ष्य में बोर्ड परीक्षा शुरू होने से दस दिन पहले सभी संबंधितों को सूचना दे दी जाएगी.