नई दिल्ली। सीबीएसई ने दसवीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. अभी इलाहाबाद, चेन्नई, दिल्ली, हेदरादून और त्रिवेंद्रम क्षेत्र के नतीजे घोषित हुए हैं.बाकी क्षेत्रों के नतीजों की घोषणा थोड़ी देर में की जाएगी
इस साल सीबीएसई के 10वीं में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 90.95 फीसदी रहा है, जबकि साल 2016 में यह आंकड़ा 96.21 फीसदी था. रिजल्ट का सबसे खराब आकड़ा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का रहा है. जहां रिजल्ट के प्रतिशत में करीब 13 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले साल दिल्ली में पास होने वाले स्टूडेंट्स का प्रतिशत 91.06 था, जो इस साल 78.09 प्रतिशत हो गया है.
त्रिवेंद्रम का रिजल्ट शानदार रहा है. यहां 99.85 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. चेन्नई और इलाहाबाद के परीक्षा परिणाम भी बेहतर रहे हैं. चेन्नई में 99.62 और इलाहाबाद में 98.23 छात्र पास हुए हैं.
इस साल कुल 16,67,573 विद्यार्थी परीक्षाओं में शामिल हुए थे. इस साल CBSE 10वीं के एग्जाम 9 मार्च से शुरू होकर 10 अप्रैल तक चले थे. मॉडरेशन पॉलिसी और दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के बाद 12वीं के परीक्षा परिणाम में भी देरी हुई थी और बोर्ड ने 28 मई को नतीजे जारी किए थे. 12वीं के रिजल्ट में इस बार 1.03 प्रतिशत की गिरावट आई है.