23 फरवरी 2024 से सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) का 10वां सीजन शुरू होने जा रहा है. CCL के 10वें सीजन की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर होगा. खेल के साथ-साथ ग्लैमर का तड़का भी रहेगा, क्योंकि इसमें फिल्म जगत के नामी सितारे खेलते नजर आएंगे. इसे विशेष रूप से जियो सिनेमा पर प्रसारित किया जाएगा.
इस दिन शुरू होगी लीग
बता दें कि इस बार CCL चार सप्ताह से अधिक समय तक चलेगी. इसमें करीब 20 मनोरंजन मैच खेले जाएंगे. खेल प्रेमियों के साथ-साथ फिल्म प्रेमियों में भी इस लीग को लेकर खूब दिलचस्पी रहती हैं. सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग की शुरुआत वर्ष 2011 में हुई थी. इसके बाद से ये भारत का सबसे ज्यादा चर्चित और सर्वाधिक देखा जाने वाला एंटरटेनमेंट इवेंट बन गया है. Read More – Salman Khan ने पूरी की अपने फैन की इच्छा, कैंसर को हराने वाले जगनबीर से उसके घर जाकर मिले एक्टर …
एक मंच पर आएंगी 200 फिल्मी हस्तियां
CCL 2024 में हिंदी, पंजाबी, भोजपुरी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम सहित भारत के प्रमुख फिल्म उद्योगों का प्रतिनिधित्व करने वाली आठ टीमें शामिल हैं. सीसीएल के सीजन 10 में 200 से ज्यादा चर्चित फिल्मी हस्तियों को एक साथ देखा जाएगा.
ये फिल्मी सितारे लेंगे हिस्सा
CCL से जुड़े दिग्गजों में मुंबई हीरोज के ब्रांड एंबेसडर सलमान खान, मुंबई हीरोज के कप्तान रितेश देशमुख, मुंबई हीरोज के मालिक सोहेल खान, तेलुगु वॉरियर्स के ब्रांड एंबेसडर वेंकटेश, तेलुगु वॉरियर्स के कप्तान अखिल अक्किनेनी शामिल हैं. इनके अलावा चेन्नई राइनोज के कप्तान आर्य, कर्नाटक बुलडोजर्स के कप्तान सुदीप, केरल स्ट्राइकर्स के सह-मालिक मोहनलाल, केरल स्ट्राइकर्स के कप्तान इंद्रजीत, भोजपुरी दबंग्स के कप्तान मनोज तिवारी, पंजाब दे शेर के कप्तान सोनू सूद और बंगाल टाइगर्स के मालिक बोनी कपूर शामिल होंगे. Read More – Ekta Kapoor ने Ankita Lokhande को दिया बड़ा ऑफर! Bigg Boss के बाद इस सीरियल में आ सकती हैं नजर …
रितेश देशमुख ने जताई खुशी
CCL को लेकर रितेश देशमुख ने कहा कि ‘CCL को लेकर मैं हमेशा से ही उत्सुक रहा हूं, बल्कि हम सभी रहे हैं. इससे जुड़ी खूबसूरत यादे हैं. मुझे याद है, जब मेरी शादी हुई तो अगले दिन मैं अपनी टीम के लिए मैच खेल रहा था. रिसेप्शन के समय, मेरे साथ कुछ टीम के सदस्य थे, जो मुझे एक कोने में ले गए और मुझे अगले दिन खेलने के लिए उन्होंने राजी किया’.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक