CCPA Notice: भारत-पाकिस्तान युद्ध (India-Pakistan War) की स्थिति के बीच, केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने Amazon, Flipkart जैसी 13 ई-कॉमर्स कंपनियों को उनके प्लेटफॉर्म पर वॉकी-टॉकी उपकरणों (Walkie-Talkie Devices) की अवैध बिक्री (Illegal Sale) को लेकर नोटिस जारी किया है.
CCPA ने बताया कि वॉकी-टॉकी उपकरणों की अवैध लिस्टिंग और बिक्री के खिलाफ 13 प्रमुख डिजिटल मार्केटप्लेस को नोटिस भेजे गए हैं.
Also Read This: अब AI करेगा ऑनलाइन ठगी से आपका बचाव, Google ने Chrome पर लॉन्च किया नया सेफ्टी टूल…

इन प्लेटफॉर्म्स में Amazon, Flipkart, Meesho, OLX, Trade India, Facebook, IndiaMART, Verdnamart, JioMart, Krishnamart, Chimia, TalkPro Walkie Talkie और Mask Man Toy शामिल हैं.
यह कार्रवाई उन वॉकी-टॉकी उपकरणों की बिक्री पर केंद्रित है, जिनमें उचित फ्रीक्वेंसी डिस्क्लोज़र, लाइसेंसिंग जानकारी और उपकरण प्रकार अनुमोदन (ETA) नहीं है. यह उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 का उल्लंघन है.
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने क्या कहा? (CCPA Notice To Amazon And FlipKart)
केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामले मंत्री प्रहलाद जोशी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “गैर-अनुपालन वाले वायरलेस उपकरणों की बिक्री न केवल वैधानिक दायित्वों का उल्लंघन करती है, बल्कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा अभियानों के लिए भी जोखिम पैदा कर सकती है.”
CCPA उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत दिशा-निर्देश जारी करेगी (CCPA Notice)
प्रहलाद जोशी ने बताया कि इस तरह की बिक्री उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम और वायरलेस टेलीग्राफी अधिनियम सहित कई कानूनी प्रावधानों का उल्लंघन है.
उन्होंने कहा कि CCPA उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 की धारा 18(2)(एल) के तहत औपचारिक दिशा-निर्देश जारी करेगी, जिसका उद्देश्य डिजिटल मार्केटप्लेस में अनुपालन और उपभोक्ता संरक्षण उपायों को मजबूत करना है.
प्रहलाद जोशी ने यह भी कहा कि उपभोक्ता अधिकारों की सुरक्षा और अवैध व्यापार प्रथाओं को रोकने के लिए सभी संबंधित नियामक मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा.
Also Read This: 100 Zeros: अब फिल्में भी बनाएगा Google! पर क्यों ?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें