सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और नवा रायपुर अब सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा. क्योंकि अपराध रोकने और अपराधियों पर पैनी नजर रखने के लिए जगह-जगह कैमरे लगाए जा रहे हैं. कई जगहों पर लगाए भी जा चुके है. इसका कंट्रोल रूम पुराने बस स्टैंड में बनाया गया है. जहां तीन शिफ्ट में 25 कर्मचारी में ड्यूटी पर तैनात रहेंगे.

इस संबंध में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि सीसीटीवी से अब नवा रायपुर और रायपुर कंट्रोल होगा. इसकी लगभग तैयारी पूरी हो चुकी है. अधिकांश जगहों पर CCTV कैमरे फिक्स भी कर दिया गया है. कुछ जगहों में बाक़ी है, वहां जल्द ही काम पूरा कर लिया जाएगा. इन सभी का कंट्रोल पुराना बस स्टैंड कंट्रोल रूम से होगा. जहाँ तीन शिफ़्ट में कर्मचारी काम करेंगे. एक शिप्ट में 25 लोग होंगे. इस तरह CCTV लगने से आपराध कम होगा. अपराधियों में पकड़े जाने का भय का पैदा होगा.