नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इसके रोकथाम को लेकर अब गृहमंत्री अमित शाह ने खुद मोर्चा संभाल लिया है. दिल्ली सरकार की एलएनजेपी अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल घोषित किया गया है. गृहमंत्री शाह के निर्देश के बाद दिल्ली के मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि वे हर कोविड-19 अस्पताल के वार्डों में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं, ताकि उचित निगरानी हो सके और रोगियों की समस्याओं का समाधान किया जा सके.
गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मुख्य सचिव को भोजन की आपूर्ति करने वाली कैंटीन के लिए बैकअप स्थापित करने का भी निर्देश दिया है. यदि किसी एक कैंटीन में कोई संक्रमण होता है, तो मरीजों को बिना किसी व्यवधान के भोजन मिल पाए.
इसके साथ ही गृह मंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि कोरोना के रोगियों के उपचार में लगे डॉक्टरों और नर्सों का मानसिक और सामाजिक परामर्श किया जाए. इससे यह सुनिश्चित होगा कि वह न केवल शारीरिक रूप से बल्कि मनोवैज्ञानिक रूप से महामारी से लड़ने के लिए फिट हैं. गृह मंत्री ने एलएनजेपी अस्पताल का दौरा करने के दौरान यह निर्देश दिया है.