दिल्ली. देश में एक के बाद एक रेप की घटनाओं से पूरा देश आंदोलित है. इसी बीच दिल्ली की सरकार ने एक बेहद अनोखी पहल की है जिसकी महिलाएं जमकर तारीफ कर रही हैं.
दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि महिलाओं को सुरक्षित सफर कराने के लिए सभी सरकारी बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. हर बस में तीन कैमरे यात्रियों की हरकतों पर नजर रखेंगे. दिल्ली सरकार के इस फैसले की महिलाएं काफी तारीफ कर रही हैं.
दिल्ली सरकार ने महिलाओं को सुरक्षित सफर कराने के मकसद से ये प्लान बनाया है. हर बस में सिर्फ सीसीटीवी कैमरे ही नहीं लगे होंगे बल्कि पैनिक बटन भी होंगे जिससे किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए महिलाएं पुलिस की मदद ले सकें.