रायपुर। कथित सीडीकांड मामले के आरोपी पत्रकार विनोद वर्मा से शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने जेल जाकर मुलाकात की. करीब एक घंटे तक केन्द्रीय जेल में भूपेश बघेल रहे. इस दौरान उन्होंने विनोद वर्मा से कई विषयों पर चर्चा की.
हालांकि इसके बाद जब भूपेश बघेल पत्रकारों से मुखातिब हुए तो उन्होंने मुलाकात के बारे में कुछ भी नहीं कहा. उन्होंने बस ये कहा कि इस मामले में सरकार ने साजिश के तहत विनोद वर्मा को फंसाया है. भूपेश बघेल ने भले ही कुछ नहीं कहा लेकिन उनके कहने पर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री शैलेष नितिन त्रिवेदी ने जरूर सरकार को इस मामले में घेरा.
शैलेष नितिन त्रिवेदी ने विनोद वर्मा की फोन पर हुई बातचीत को सार्वजनिक करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में कॉल डिटेल क्यों नहीं निकाल रही है. पुलिस क्यों नहीं बता रही है कि किस लैंड लाइन नंबर से प्रकाश बजाज को फोन आया था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस खुद सीडी लेकर विनोद वर्मा के घर पहुँची थी. विनोद वर्मा के बेटे ने सीसीटीवी फुटेज में इसके रिकार्ड होने की बात कही है. इस पूरे घटनाक्रम के पीछे सरकारी साजिश है.