रायपुर। कथित सेक्स सीडीकांड मामले में सीबीआई कोर्ट में कल विनोद वर्मा की पहली पेशी होने वाली है. लेकिन इससे पहले सूत्रों की माने तो सीबीआई ने आज विनोद वर्मा की गिरफ्तारी के बाद सीडीकांड में एक वरिष्ठ पत्रकार के साथ कुछ अन्य पत्रकारों से पूछताछ की है. वहीं कुछ पत्रकार अभी सीबीआई के सामने पेश होंगे. सूत्र ये भी बताते हैं कि इस मामले में सीबीआई कड़ी दर कड़ी पूछताछ की कड़ी को आगे बढ़ा रही है. सीबीआई की टीम एक साथ रायपुर से लेकर दिल्ली, गाजियाबाद तक पड़ताल कर रही है. सीबीआई को प्रकाश बजाज और विनोद वर्मा से पूछताछ के बाद जो इनपुट मिले हैं उनके आधार पूछताछ का दायरा बढ़ाया है.
सूत्रों की माने तो सीबीआई की टीम फिलहाल पूछताछ में कोई सख्ती नहीं बरत रही है और साधारण सवालों से इस पूरे मामले की असल लिंक को तलाशने में लगी है. यही वजह है कि घंटों की पूछताछ में फिलहाल अहम सवाल यही है कि सीडी बनी कैसे, आई कैसे और बाजार में फैली कैसे. वहीं कुछ ऐसे भी पत्रकार भी पूछताछ के हिस्सा बने है जिनसे छत्तीसगढ़ क्राइम ब्रांच के अधिकारी पूछताछ कर मामले की खबर जुटा चुके हैं.
वहीं पत्रकारों के बाद नेताओं से सीबीआई की टीम पूछताछ करेगी. उन बड़े नेताओं ने जिनका सीडकांड में नाम सीधे तौर पर आया है. इसमें शिकायतकर्ता से आरोपी बने नेता शामिल है. सूत्र ये भी बताते हैं कि फिलहाल इस मामले में किसी और की गिरफ्तारी अभी सीबीआई की टीम नहीं करेगी. सीबीआई को जब रायपुर से गाजियाबाद तक के पुख्ता लिंक नहीं मिल जाते तब तक वे पूछताछ के सहारे सबूत जुटाते रहेगी.