रायपुर। मंत्री के कथित सेक्स सीडीकांड मामले में सीबीआई ने रायपुर से मिले दस्तावेज और साक्ष्यों के आधार पर जांच तेज कर दी है. एक साथ सीबीआई के अधिकारी रायपुर और दिल्ली में जांच-पड़ताल कर रहे हैं. दिल्ली में पत्रकार विनोद वर्मा के परिजनों से आज-कल में सीबीआई की टीम पूछताछ कर सकती है.

वहीं छत्तीसगढ़ के भीतर सीबीआई की टीम ने अब तक अपने जांच-पड़ताल में कुछ नए तथ्य एसआईटी से अलग हासिल कर लिए हैं. सीबीआई विनोद वर्मा और भूपेश बघेल से पूछताछ करने से पहले मुख्य शिकायतकर्ता प्रकाश बजाज से पूछताछ करेगी. प्रकाश बजाज के बयानों को दर्ज करने के बाद विनोद वर्मा और फिर भूपेश बघेल से सीबीआई से पूछताछ करेगी.

वहीं छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के बाद कांग्रेस और भाजाप के जिन नेताओं की सूची सीबीआई ने बनाई उनसे पूछताछ होगी. इस कड़ी में कुछ पत्रकारों के बयान भी सीबीआई दर्ज कर सकती है. सीबीआई की पहली प्राथमिकता में दिल्ली से रायपुर को उस लिंक को तलाशना है जिसके जरिए है सीडी कांग्रेसियों तक पहुँची है. सीबीआई इस कड़ी में गाजियाबाद से जुड़ी कड़ी को तलाश रही है. वहीं क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के साथ विवेचना करने वालें अधिकारियों के बयान सीबीआई ले चुकी है.