रायपुर। कथित सेक्स सीडीकांड मामले में आज पुलिस रिमांड खत्म होते ही पत्रकार विनोद वर्मा को 14 दिन की न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.  3 दिन का पुलिस रिमांड खत्म होते ही आज विनोद वर्मा को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें  13 नवंबर तक जेल भेज दिया गया. आज पुलिस ने समय से पहले ही विनोद वर्मा कोर्ट में पेश कर दिया था. निर्धारित समय के मुताबिक सुबह 11 बजे कोर्ट में पेश किया जाना था. लेकिन पुलिस 10.45 बजे ही  विनोद वर्मा को लेकर कोर्ट पहुँच गई थी. शायद इसके पीछे रविवार को शाम कोर्ट में पुलिस जज की ओर से पड़ी फटकार थी.

दूसरी ओर कोर्ट के बाहर आज पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है.  सौ से अधिक जवानों की तैनाती आज कोर्ट में किया गया. क्योंकि रविवार को पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में सुरक्षा में लापरवाही देखी गई थी, और बड़ी संख्या में कांग्रेसी कोर्ट परिसर में मौजूद हो गए थे. इसी दौरान विनोद वर्मा को पेशी वापस ले जाते वक्त़ पुलिस गाड़ी को रोकने की कोशिश कांग्रेसियों ने की थी. वहीं कोर्ट परिसर में कांग्रसियों ने जमकर नारेबाजी भी की थी. लिहाजा आज कोर्ट परिसर को छावनी में बदल दिया गया था.

विनोद वर्मा नीले रंग की टी-शर्ट में कोर्ट पहुँचे. चेहरे पर पूर्व की तरह मुस्कान और तनाव मुक्त दिखें. लेकिन पुलिस के माथे बल दिखाई दे रही थी. पुलिस को तीन दिन की रिमांड मिली थी.  रविवार की रात और सोमवार को पुलिस ने विनोद वर्मा से कड़ी पूछताछ की थी.  कोर्ट परिसर के बाहर बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी भी मौजूद रहें.