रायपुर. सीडी कांड में कांग्रेस के किसी बड़े नेता की ओर से पहला बयान टीएस सिंहदेव का आया है. टीएस सिंहदेव ने सीडीकांड पर कहा है कि पहले इंदिरा प्रियदर्शी बैंक कांड से लेकर अंतागढ़ टेपकांड पर चर्चा हो जाए. उसके बाद इस सीडीकांड पर चर्चा कर लेंगे.
टीएस सिंहदेव के बयान से संकेत मिल रहे हैं कि इस मामले में भी पार्टी के नेता एकजुट नज़र आएंगे. दावा किया जा रहा है कि सीडी में जिस शख्स से पप्पू फरिश्ता बात कर रहा है वो भूपेश बघेल हैं. गौरतलब है कि एक सीडी वायरल हो रही है जिसमें बताया जा रहा है कि पार्टी के प्रदेश अध्य़क्ष भूपेश बघेल ने प्रभारी पीएल पुनिया की सीडी के बदले दो सीटें किसी को देने का वादा किया है.
इस सीडी के सामने आने के बाद पार्टी के किसी बड़े नेता का बयान नहीं आया. पीएल पुनिया से जब बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. जबकि भूपेश बघेल पहले से अस्पताल में हैं.
इस मामले को लेकर जब टीएस सिंहदेव से प्रतिक्रिया चाही गई तो उन्होंने प्रदेश बनने के बाद सभी सीडीकांड के नाम गिना दिए. उन्होंने कहा कि इन सभी मामलों पर पहले कार्रवाई की जाए. उसके बाद इस नई सीडी पर चर्चा होगी. उन्होंने 2003 में विधायकों की खरीद फरोख्त के मामले में अजीत जोगी के कथित ऑडियो का भी हवाला दिया.