Lalluram Desk. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने खुलासा किया कि सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आधी रात को ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमला करने का फैसला क्यों किया.

भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए 7 मई को पाकिस्तान और पीओके में सटीक हवाई हमले किए और कम से कम नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया. इस हमले में लश्कर से जुड़े आतंकवादियों ने 26 लोगों को मार गिराया था.

सीडीएस चौहान ने रांची में आयोजित एक कार्यक्रम में सुबह 6 बजे की बजाय आधी रात को हमला करने के बारे में कहा, “हमने रात के 1:30 बजे हमला क्यों किया? वह सबसे अंधकारमय समय होता है, उपग्रह चित्र, तस्वीरें प्राप्त करना और सबूत इकट्ठा करना सबसे मुश्किल होता है. फिर भी, हमने रात के 1 या 1:30 बजे हमला किया.”

उन्होंने कहा कि रात के अंधेरे में हवाई हमले करने का फैसला दो मुख्य कारणों से लिया गया था. “पहला, हमें अपनी क्षमताओं पर भरोसा था कि रात में भी हम तस्वीरें ले पाएँगे. और दूसरा महत्वपूर्ण कारण यह था कि हम नागरिक हताहतों से बचना चाहते थे.”

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने कहा कि पाकिस्तान पर हमला करने का सबसे अच्छा समय सुबह 5.30 से 6 बजे के बीच होता, लेकिन सुबह की नमाज़ के कारण उस समय नागरिकों की काफी आवाजाही होती. उन्होंने खुलासा किया, “उस समय पहली अज़ान होती है और बहावलपुर और मुरीदके में उस समय नागरिकों की काफी आवाजाही हो सकती है, जिससे कई नागरिक मारे जा सकते थे… हम इससे बचना चाहते थे, इसलिए हमने रात 1:00 से 1:30 बजे के बीच का समय चुना.”