नई दिल्ली. नए साल के पहले दिन जनरल बिपिन रावत राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचे. जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पदभार ग्रहण किया. वे 31 दिसंबर को ही सेनाध्यक्ष के पद से सेनानिवृत्त हुए हैं. सीडीएस के तौर पर वह सरकार और रक्षा मंत्रालय को सलाह देंगे.

 वहीं नए सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे को दिल्ली में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. नए सेना प्रमुख ने नैशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी. नए साल के मौके पर उन्होंने शहीदों के परिवारों और देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी. नए सेना अध्यक्ष पद ग्रहण करने के बाद जनरल मनोज मुकुंद नरवणे आज कहा कि ‘मैं समस्त देशवासियों को आश्वस्त करता हूँ कि हमारी सशस्त्र सेनाएं हर चुनौती के लिए हमेशा तैयार हैं और हम देश के दामन पर कोई आँच नहीं आने देंगे.

देखे सीडीएस और सेनाध्यक्ष की Exclusive तस्वीरे