Israel Hamas Ceasefire: इजरायल और हमास के बीच 15 महीनों से चल रहे संघर्ष पर विराम लग गया है. दोनों के बीच सीजफायर लागू हो गया है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सीजफायर का ऐलान किया. युद्धविराम होने के बाद पहले दिन हमास 3 इजरायली नागरिकों को आज शाम रिहा करेगा. सीजफायर का यह पहला फेज है जो 42 दिनों का होगा. गाजा (Gaza) सीमा से सटे तीन केंद्रों पर रिहाई प्रक्रिया पूरी होगी.
सीजफायर को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि तीन कैदियों की रिहाई रविवार को शाम 4:00 बजे (14:00 GMT) के बाद होगी. इन बंधकों के नाम रोमी गोनेन, एमिली दामारी और डोरोन स्टीनब्रेचर हैं. उन्होंने यह भी कहा कि चार अन्य जीवित महिला कैदियों को सात दिनों में रिहा किया जाएगा. कैदियों की रिहाई भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे होगी.
इजरायल-हमास के सीजफायर के दौरान पहले दिन तीन इजरायली बंधकों के बदले 95 फिलिस्तीनी कैदी रिहा होंगे. 42 दिनों के दौरान हमास के लड़ाके इजरायल के 98 में से 33 बंधकों को रिहा करेंगे. इजरायल की ओर से 737 कैदी रिहा किए जाएंगे. बंधकों और कैदियों के आदान-प्रदान के लिए तीन पॉइंट बन चुके हैं. केरिम शालोम, एरेज़ और रीम में यह पॉइंट्स होंगे. यहां डॉक्टर्स और मेंटल हेल्थ विशेषज्ञ मौजूद होंगे जो रिहा होने वाले लोगों की जांच करेंगे.
Jharkhand: बाबूलाल मरांडी बनेंगे नेता प्रतिपक्ष! दिल्ली चुनाव के बाद होगी पर्यवेक्षको की नियुक्ति
आईडीएफ ने रिहा किए जाने वाले बंधकों को रिसीव करने के लिए गाजा सीमा के पास तीन कैंप स्थापित किए हैं. ये कैंप रीम बेस, केरेम शालोम क्रॉसिंग और एरेज़ क्रॉसिंग पर तैयार किए गए हैं, जहां बंधक डॉक्टरों, मनोवैज्ञानिकों और मानसिक स्वास्थ्य अधिकारियों सहित आईडीएफ प्रतिनिधियों से मिलेंगे और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जाएगा.
बता दें कि अमेरिका और कतर की मध्यस्थता में हुए समझौते की घोषणा बुधवार को की गई थी. हमास ने शुक्रवार को कहा कि गाजा में युद्धविराम की राह की सारी बाधाएं हट गई हैं. हमास इस समझौते को पहले ही स्वीकार कर चुका है। युद्ध विराम का यह समझौता तीन चरणों वाला है. सीजफायर के लिए पिछले कई हफ्तों से कतर की राजधानी दोहा में बातचीत चल रही थी.
इस समझौते के लिए कतर की राजधानी दोहा में मिस्र, कतर और अमेरिका की मदद से बातचीत की गई. इसमें इजराइल का प्रतिनिधित्व मोसाद चीफ डेविड बार्निया और शिन बेत चीफ रोनेन बार ने किया. वहीं, अमेरिका की तरफ से यहां पर ट्रम्प के दूत स्टीव विटकॉफ और बाइडेन के दूत ब्रेट मैकगर्क मौजूद रहे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक