Ceigall India IPO Update: सीगल इंडिया के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन सुबह 10:30 बजे तक यह इश्यू कुल 0.76 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में आईपीओ 1.04 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) कैटेगरी में 1.09 गुना सब्सक्राइब हुआ। निवेशक 5 अगस्त तक आईपीओ के लिए बोली लगा सकते हैं।

कंपनी के शेयर 8 अगस्त को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में लिस्ट होंगे। इस इश्यू के जरिए कंपनी ₹1,252.66 करोड़ जुटाना चाहती है। Read More – Money Laundering Case : ईडी ने Nia Sharma को भेजा समन, Krystle Dsouza और Karan Wahi से भी होगी पूछताछ …

इसके लिए कंपनी ₹684.25 करोड़ मूल्य के 17,063,640 फ्रेश शेयर जारी कर रही है। वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹568.41 करोड़ मूल्य के 14,174,840 शेयर बेच रहे हैं।

न्यूनतम और अधिकतम कितना पैसा लगाया जा सकता है?

सीगल इंडिया लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹380-₹401 तय किया है। खुदरा निवेशक न्यूनतम एक लॉट यानी 37 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। अगर आप IPO के ऊपरी प्राइस बैंड ₹401 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको इसके लिए ₹14,837 का निवेश करना होगा।

वहीं, खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 481 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से ₹192,881 का निवेश करना होगा।

ग्रे मार्केट में सीगल इंडिया लिमिटेड का प्रीमियम 22.44% है

लिस्टिंग से पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 22.44% यानी ₹90 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच चुका है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड ₹401 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹491 पर हो सकती है। हालांकि, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शेयरों की लिस्टिंग की कीमत ग्रे मार्केट की कीमत से अलग है। Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...

इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व

कंपनी ने इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा करीब 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और बाकी 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) के लिए रिजर्व है।

सीगल इंडिया लिमिटेड एक बुनियादी ढांचा निर्माण कंपनी है

सीगल इंडिया लिमिटेड एक बुनियादी ढांचा निर्माण कंपनी है, जिसकी स्थापना 2002 में हुई थी। कंपनी एलिवेटेड रोड, फ्लाईओवर, पुल, रेलवे ओवरपास, सुरंग, राजमार्ग और एक्सप्रेसवे सहित बुनियादी ढांचे के निर्माण का काम करती है।