कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की जयंती मनाई गई। नाथूराम की 114 वीं जयंती पर हिंदू महासभा द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हिन्दू महासभा के दौलतगंज स्थित दफ्तर में उनकी आरती उतारकर पुष्पांजलि दी गई। हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष लोकेश शर्मा की अगुवाई में कार्यक्रम हुआ।

कार्यक्रम में देश को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया गया। नाथूराम गोडसे के समर्थन में नारेबाजी की गई। हिन्दू महासभा ने की ग्वालियर जिला प्रशासन से मांग की कि- शहर में नाथू राम गोडसे की मूर्ति लगाई जाए। हिन्दू महासभा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या को उचित ठहराया। कार्यक्रम में धर्म के आधार पर देश को बांटने का आरोप लगाया गया। जानकारी लोकेश शर्मा जिलाध्यक्ष अखिल भारत हिन्दू महासभा, ग्वालियर ने दी।

सियासतः कांग्रेस का न्याय पत्र जनता के लिए फिक्स डिपॉजिट, कमलनाथ ने X पर लिखा- कई सालों तक मिलेगा रिटर्न

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H