रायपुर. छत्तीसगढ़ नागरिक अधिकार समिति ने शनिवार को वादा निभाओ दिवस मनाया. इसी सिलसिले में समिति ने एक दिवसीय धरना भी दिया. प्रदेश अध्यक्ष शुभम साहू ने बताया कि घोषणा पत्र में सरकार ने ये वादा किया था कि लगभग 20 लाख निवेशकों के रकम लौटाए जाएंगे जिसे याद दिलाने के लिए आज हम यहां खड़े है जब चुनावी माहौल था तो नागरिक अधिकार समिति ने तमाम पार्टीयों को ज्ञापन सौंपते हुए कहा था कि घोषणापत्र में चिटफंड कंपनी के द्वारा डूबे पैसे को वापस दिलाने का मुद्दा रखा जाए, जिसे राजनीतिक पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में रखा भी और इसी वजह से 20 लाख निवेशकों ने सरकार ने वोट दिया, फिर कांग्रेस की सरकार बनी लेकिन अब तक चिटफंड के निवेशकों की रकम वापस नहीं लौटी है.

लोचन साहू ने बताया कि निवेशकों के रकम वापिस देने की बात सरकार ने कही थी लेकिन 1 वर्ष गुजर गए अब तक पैसे वापस नहीं मिले. सरकार ने कहा था कि 6 माह तक पैसा वापस आ जाएगा लेकिन अब तक नहीं दिया गया, जिससे जनता को बहुत परेशानी हो रही है. साथ ही एजेंट भी परेशान है इसलिए 1 दिन का धरना दिया जा रहा है और हम सरकार से यही उम्मीद रखते हैं कि जल्द से जल्द हमारे निवेशकों का पैसा वापस करें.