निर्विरोध सरपंच चुनाव जीतने के बाद गांव पहुंची नव-नियुक्त सरपंच सुखदीप कौर के परिवार और समर्थक जश्न मना रहे थे. इसी दौरान उनके रिश्तेदारों के साथ झगड़ा हो गया, जिसमें एक युवक, जोरावर सिंह, पुत्र राजबीर सिंह का हाथ काट दिया गया.
इसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे फतेहगढ़ चूड़ियां के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे अमृतसर रेफर कर दिया गया. उसके दादा, सरदूल सिंह को भी चोटें मारकर घायल किया गया.
सरकारी अस्पताल में पहुंचे लड़के के पिता राजबीर सिंह और गांववासी रविंदर सिंह ने बताया कि विरोधी पार्टी ने राजनीतिक दबाव के जरिए उनके कागज रद्द करवा दिए थे. बीती रात भी उनके घर के सामने डीजे बजाए गए और आज जब सरपंच अपने परिवार और समर्थकों के साथ गांव पहुंचे, तो झगड़ा शुरू हो गया. उनमें से एक ने कृपाण से जोरावर सिंह का हाथ काट दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
पीड़ित परिवार ने मांग की है कि जिन्होंने भी हमला किया है, उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए. इस संबंध में डॉक्टर गुरपाल सिंह ने बताया कि घायल मरीज की हालत गंभीर है और उसे प्राथमिक उपचार देकर अमृतसर रेफर किया गया है. मामला थाना घनिए के बांगर में पहुंच चुका है, जहां पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.
- Elon Musk की xAI ने लॉन्च किया Grok वेब ऐप, ChatGPT और Google Gemini को देगी टक्कर
- पहले संगम में पाप धोए फिर कर दिया कांड : चाची से संबंध होने के शक में बेटे ने पिता को उतार दिया मौत के घाट, मूसर से कर दी हत्या
- भोपाल में 49 साल पुराना पार्वती पुल क्रैक होकर धंसा: बैरसिया-नरसिंहगढ़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद, MPRDC की टीम करेगी जांच
- आदिवासी अंचल में निवेश को न्यौता: शहडोल में हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में CM डॉ मोहन बोले- मैं जब आपसे मिलता हूं तो भूल जाता हूं कि मैं मुख्यमंत्री हूं
- रोहतास में छापेमारी के दौरान 45 करोड़ की अवैध लॉटरी टिकट जब्त, पुलिस ने 103 मजदूरों को पकड़ा