निर्विरोध सरपंच चुनाव जीतने के बाद गांव पहुंची नव-नियुक्त सरपंच सुखदीप कौर के परिवार और समर्थक जश्न मना रहे थे. इसी दौरान उनके रिश्तेदारों के साथ झगड़ा हो गया, जिसमें एक युवक, जोरावर सिंह, पुत्र राजबीर सिंह का हाथ काट दिया गया.
इसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे फतेहगढ़ चूड़ियां के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे अमृतसर रेफर कर दिया गया. उसके दादा, सरदूल सिंह को भी चोटें मारकर घायल किया गया.
सरकारी अस्पताल में पहुंचे लड़के के पिता राजबीर सिंह और गांववासी रविंदर सिंह ने बताया कि विरोधी पार्टी ने राजनीतिक दबाव के जरिए उनके कागज रद्द करवा दिए थे. बीती रात भी उनके घर के सामने डीजे बजाए गए और आज जब सरपंच अपने परिवार और समर्थकों के साथ गांव पहुंचे, तो झगड़ा शुरू हो गया. उनमें से एक ने कृपाण से जोरावर सिंह का हाथ काट दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

पीड़ित परिवार ने मांग की है कि जिन्होंने भी हमला किया है, उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए. इस संबंध में डॉक्टर गुरपाल सिंह ने बताया कि घायल मरीज की हालत गंभीर है और उसे प्राथमिक उपचार देकर अमृतसर रेफर किया गया है. मामला थाना घनिए के बांगर में पहुंच चुका है, जहां पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.
- गनियारी डबल मर्डर मामला : हत्याकांड का फरार तीसरा आरोपी गिरफ्तार, प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर दादी-पोती को उतारा था मौत के घाट
- CM धामी ने श्रमिकों को दिया तोहफा: श्रमवीरों के कल्याण के लिए जारी किए साढ़े 11 करोड़, कहा- राज्य का विकास इनके परिश्रम की बदौलत
- नवा रायपुर में निवेश और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा, मंत्री ओपी चौधरी बोले संतुलित, आधुनिक और सर्वसुविधायुक्त विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
- Exclusive: DGGI की बड़ी कार्रवाई, 335 करोड़ से ज्यादा के फर्जी इनवॉइस घोटाला उजागर, 58 करोड़ का फर्जी आईटीसी बेनकाब
- National Kishore Kumar Award 2024: गीतकार प्रसून जोशी हुए सम्मानित, CM डॉ. मोहन यादव ने गुनगुनाए किशोर कुमार के गीत