निर्विरोध सरपंच चुनाव जीतने के बाद गांव पहुंची नव-नियुक्त सरपंच सुखदीप कौर के परिवार और समर्थक जश्न मना रहे थे. इसी दौरान उनके रिश्तेदारों के साथ झगड़ा हो गया, जिसमें एक युवक, जोरावर सिंह, पुत्र राजबीर सिंह का हाथ काट दिया गया.
इसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे फतेहगढ़ चूड़ियां के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे अमृतसर रेफर कर दिया गया. उसके दादा, सरदूल सिंह को भी चोटें मारकर घायल किया गया.
सरकारी अस्पताल में पहुंचे लड़के के पिता राजबीर सिंह और गांववासी रविंदर सिंह ने बताया कि विरोधी पार्टी ने राजनीतिक दबाव के जरिए उनके कागज रद्द करवा दिए थे. बीती रात भी उनके घर के सामने डीजे बजाए गए और आज जब सरपंच अपने परिवार और समर्थकों के साथ गांव पहुंचे, तो झगड़ा शुरू हो गया. उनमें से एक ने कृपाण से जोरावर सिंह का हाथ काट दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
पीड़ित परिवार ने मांग की है कि जिन्होंने भी हमला किया है, उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए. इस संबंध में डॉक्टर गुरपाल सिंह ने बताया कि घायल मरीज की हालत गंभीर है और उसे प्राथमिक उपचार देकर अमृतसर रेफर किया गया है. मामला थाना घनिए के बांगर में पहुंच चुका है, जहां पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.
- फर्जी तरीके से जमीन नामांतरण का खेल, पूर्व मंत्री ने पटवारियों के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, जानिए क्या कहा?
- पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में ‘संजू बाबा’: जमीन पर बैठकर ली चाय की चुस्की, कहा- मुझे अपने साथ ऊपर चलने कहेंगे तो…, मंत्री कैलाश और द ग्रेट खली भी हुए शामिल
- लखनऊ विवि और पुलिस ने निकाली पिंक स्कूटी रैली, महिला सुरक्षा का दिया संदेश
- Mahindra Bolero Neo+: बड़ी फैमिली के लिए बजट में एक भरोसेमंद और किफायती SUV, जानें इसकी कीमत और खासियतें
- CM हेल्पलाइन के शिकायत का निपटारा करने में हरदा अव्वल, मुख्य सचिव ने की कलेक्टर की तारीफ