हेमंत शर्मा, इंदौर। एमवाय अस्पताल में हंगामा करने और केक काटने वाले पांच व्यक्तियों को संयोगितागंज पुलिस ने हिरासत में लिया। आरोपियों ने पुलिस थाने में कान पकड़कर माफी मांगी, जिसके बाद उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। इंदौर के एमवाय अस्पताल में हाल ही में एक विवादित घटना सामने आई, जिसमें एंबुलेंस कर्मियों के बीच बढ़ते तनाव के चलते दीपक वर्मा और उसके साथियों ने जेल से छूटते ही केक काटकर जन्मदिन मनाया था। जेल से रिहा होने के बाद दीपक वर्मा का स्वागत हार-माला से किया गया और मौके पर केक भी काटा गया।

इस घटना की जानकारी डीसीपी हंसराज जैन को मिलने पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस हरकत में आई और पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने में लाया गया। थाने में आरोपियों ने अपनी गलती मानी और कान पकड़कर माफी मांगी। पुलिस ने उन्हें सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में अगर वे एमवाय अस्पताल के आसपास नजर आए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद अस्पताल में शांति बहाल हो गई है और पुलिस ने अपनी तत्परता से यह संदेश दिया है कि शहर में कानून व्यवस्था को भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m