पंकज सिंह भदौरिया, दन्तेवाड़ा. भारतीय वायुसेना के एलओसी क्रॉस कर पाकिस्तान में बने आतंकी ठिकानों पर हमला कर तबाह करने की खबर मिलते ही गीदम नगर में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है. युवाओं ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये, साथ ही पटाखे फोड़कर मिठाइयां बांटी.
स्पोर्ट्स क्लब गीदम के सदस्यों ने गीदम के पनेड़ा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए भारतीय सेना ने इस शौर्य प्रदर्शन की प्रशँसा की. इस दौरान क्लब के अध्यक्ष दीपक बाजपाई, व्यस्थापक राकेश कुशवाह, सदस्य रजनीश ओसवाल, संतोष सिंह, श्रीकांत राव, रमेश देवांगन, सुनील गोलेछा, पिंटू तारणी, अजय अवस्थी, अतुल्य बाजपाई, पार्थ गुप्ता सहित जगदलपुर के टीम भी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे.
देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Rt499GFqEF0[/embedyt]