रायपुर। भारतीय योग संस्थान को योग के प्रचार-प्रसार एवं विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री पुरस्कार प्रदान करने पर राम मंदिर, रायपुर में योग कार्यक्रम और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर उपस्थित राममंदिर समिति से उपाध्यक्ष सुनील रामदास ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए यौगिक जीवन ही उत्कृष्ट जीवन शैली बताते हुए योग से जुड़े रहने की प्रेरणा दी.
यह भी पढ़ें : निगम के अधिकारी-कर्मचारी कल से हड़ताल पर, आवश्यक सेवाओं का रखेंगे विशेष ध्यान…

कार्यक्रम में लगभग 500 योग प्रेमियों ने योग के साथ विभिन्न आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम में योग नृत्य के साथ सुंदर आसन, प्राणायाम और ध्यान की प्रस्तुति दी. महिला शक्ति पर महिलाओं द्वारा एक सुंदर दंड चालन नृत्य सेल्स टैक्स योग केंद्र द्वारा एवं एक आकर्षक योग नृत्य बूढ़ा तलब योग केंद्र ने प्रस्तुत किया. समापन में राष्ट्रगान कर रामकृष्ण धुन पर सभी साधकों ने झूमकर अपनी भक्ति भावना का भी प्रदर्शन किया.

प्रारंभ में जोन प्रमुखों द्वारा दीप प्रज्वलन के बाद सरस्वती ऑक्सी जोन योग केंद्र द्वारा महिला शक्ति गीत पर सूक्ष्म क्रिया का अभ्यास कराया गया. यौगिक अभ्यास सुदेशना मैने, वंदना आहूजा, सरिता गोयल, गीताजंली बाग, परमजीत कौर ने एवं रंजना श्रीवास्तव ने प्रेरणादाई स्पीच दिया. प्रसाद वितरण हितवाद प्रेस और अवंती विहार योग केंद्रों ने किया.

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभा शर्मा, कंवलजीत, अनु शर्मा, गायत्री अग्रवाल, सपना शादीजा, लता चौधरी, विनोद अग्रवाल,के आर साहू,मुकेश सोनी, राजेश अग्रवाल, राजेश डागा, जयंती चंद्रा, लक्ष्मी जेठानी, प्रदीप नशीन, संदीप, लोकेश का योगदान रहा. आसान प्रदर्शन में संगीता गुप्ता, संगीता सिंह, तनुश्री, मीना लूनिया ने किया मंच संचालन की भूमिका में किरण प्रसाद और ममता रथ का योगदान रहा.




