राहुल शर्मा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिण्ड जिले के मालनपुर थाना क्षेत्र के घिरोगीं गांव में एक शादी समारोह के दौरान जमकर हर्ष फायरिंग की गई। फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश प्रारंभ कर दी है।

इसे भी पढ़ें : हनीट्रैप का सनसनीखेज मामला: इंस्टाग्राम पर दोस्ती फिर युवक को घर बुलाकर किया ब्लैकमेल, चौकी में 1 लाख की खुलेआम डिमांड, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड   

दरअसल मालनपुर थाना क्षेत्र के घिरौंगी गांव में सूरजभान गुर्जर के घर के बाहर शादी समारोह का नाच गाने का कार्यक्रम चल रहा था। जिसमे बाहर से डांसर युवतियों के डांस को देखकर मंच के पास पहुंचकर कुछ युवक बंदूकों से हर्ष फायरिंग करते नजर आए। इस दौरान एक के बाद के कई राउंड फायर किए गए। ऐसा लग रहा था कि जैसे इन युवकों में गोलियां चलाने की होड़ लगी हो कि कौन कितनी गोलियां चलाता है।

इसे भी पढ़ें: फायरिंग का मामला जमीन विवाद का निकलाः आरोपी फरियादी के खिलाफ पहले से कई अपराधिक रिकॉर्ड दर्ज

वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि कई राउंड हवा में फायर किए गए। हर्ष फायरिंग के यह वीडियो अंकू गुर्जर नामक यूजर ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिये। वीडियो के पुलिस तक पहुंचते ही पुलिस ने संज्ञान लेते हुए तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 125 एवं भारतीय दंड विधान की धारा 336 के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H