नितिन नामदेव, रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने खैरागढ़ में सीमेंट प्लांट के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. बैज ने सरकार पर बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुँचाने का आरोप लगाते हुए मुद्दे पर किसानों का पूर्ण समर्थन करने का ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें : ‘क्या संघी गाते हैं वंदेमातरम्?’ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने दिया करारा जवाब…
छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रकारों के साथ कई विषयों पर चर्चा की. उन्होंने झीरम, ताड़मेटला समेत तमाम घटनाओं में शामिल नक्सलियों के खिलाफ केस वापस लिए जाने पर कहा कि शहीद परिवारों से बिना बात किए फैसला लेना सही नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने फर्जी मामलों में कई आदिवासियों के जेल में होने का आरोप लगाया है.

बैज ने इसके साथ SIR की वजह से बहुत से मतदाता के वंचित रह जाने की बात कहते हुए छत्तीसगढ़ में इसके लिए 3 महीने और समय बढ़ाने की निर्वाचन आयोग से मांग की है. वहीं आरक्षक भर्ती परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि शारीरिक परीक्षा के परिणाम घोषित किए बिना रिजल्ट घोषित करना शंका पैदा करता है. इसे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए नंबर के साथ मैरिट लिस्ट और जांच करने की मांग की है.
धान ख़रीदी पर एक बार फिर सरकार को घेरते हुए बैज ने प्रतिदिन धानखरीदी की लिमिट पर सवाल उठाते हुए डे लिमिट समय सीमा खत्म करने की मांग करते हुए बिना समय सीमा के धान खरीदी की कही बात है. विधानसभा सत्र को लेकर उन्होंने कल विधायक दल की बैठक में मुद्दों के निर्धारण करते हुए सरकार को घेरने की कही बात है. उन्होंने कहा कि मुद्दों की कोई कमी नहीं है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



