नितिन नामदेव, रायपुर. सीमेंट उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ आज उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन की बैठक हुई, जिसमे सीमेंट के दाम नहीं बढ़ाने को लेकर सहमति बन गई है. उद्योग मंत्री के साथ हुई इस बैठक में बढ़ी कीमतें वापस लेने पर सहमति बनी है. सीमेंट के दाम बिना सरकार से बातचीत के बगैर नहीं बढ़ाये जाएंगे. अगर भाव बढ़ेगा तो कार्रवाई की जाएगी. अब पुराने रेट में सीमेंट मिलेगा जिस रेट में पहले सीमेंट मिलता था.
मामले की जानकारी देते हुए उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने बताया कि कुछ दिन पहले ही सीमेंट का भाव बढ़ा दिया गया था.
इस मामले में सीएम विष्णुदेव साय ने संज्ञान लेते हुए तत्काल सीमेंट उद्योग के प्रतिनिधियों से बात कर दाम कम करवाने के निर्देश दिए गए थे.
मंत्री लखन लाल देवांगन ने बताया कि सीमेंट उद्योग से जुड़े प्रतिनिधि और डायरेक्टर के साथ आज बैठक हुई, जिसमे सीमेंट के दाम न बढ़ाने पर सहमति बन गई है. उद्योग मंत्री ने कहा कि अभी गरीबो का आवास बनना है. बहुत सारे काम सरकार के भी चल रहे हैं. प्राइवेट लोग भी अपना मकान और घर बनाते हैं. किसी भी तरीके से गरीबों को इसकी दिक्कत ना हो, भाव किसी रूप में ना बढ़े यह निर्देश दिया गया है. बिना सरकार के अनुमति के कोई भाव नहीं बढ़ेगा. अगर भाव बढ़ेगा तो कार्रवाई की जाएगी. अब पुराने रेट में सीमेंट मिलेगा जिस रेट में सीमेंट मिलाता था.
उद्योग मंत्री ने बताया कि इस बैठक में सीमेंट उद्योग से जुड़े सभी लोग शामिल हुए थे. उन्होंने अपनी परेशानी बताई थी.
डिमांड कम होता है तो बढ़ा देते हैं. लेकिन डिमांड ज्यादा होता है रेट बदल जाता है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें