नई दिल्ली. दिल्ली में जनगणना- 2021 जल्द शुरू होने की उम्मीद है. इसके लिए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने प्रशासनिक इकाइयों की सीमाओं को स्थिर करने की तारीख के विस्तार को मंजूरी दी. संबंधित विभाग व एजेंसियां 30 जून तक इसे तय करेंगे. कोरोना महामारी के कारण जनगणना 2021 को शुरू करने में देरी हुई.
एलजी कार्यालय के अधिकारी ने बताया कि जनगणना के लिए सीमाओं को फ्रीज करने की तारीख को एक जनवरी से बढ़ाकर 30 जून किया गया है. इसे लेकर राजस्व विभाग ने प्रस्ताव भेजा था, जिसे एलजी ने मंजूर किया. एक जुलाई के बाद अब कोई परिवर्तन नहीं होगा. भारत के रजिस्ट्रार जनरल (ओआरजीआई) के कार्यालय ने छह सितंबर 2019 को एक पत्र लिखकर तत्कालीन मुख्य सचिव को जनगणना-2021 के लिए प्रशासनिक इकाइयों की सीमाओं को एक मार्च 2021 से फ्रीज करने का अनुरोध किया था. लेकिन कोविड- 19 महामारी के कारण जनगणना- 2021 में देरी हुई. इस कारण प्रशासनिक इकाइयों की सीमाओं को फ्रीज करने की तारीख बढ़ा दी गई. एक जनवरी 2024 तक अंतिम विस्तार को एलजी की मंजूरी के बाद राजस्व विभाग के परिपत्र ने 18 अगस्त 2023 को अनुमोदित किया था.