चंकी बाजपेयी, इंदौर। शहर में आज बाल स्वयं सेवकों का पथ संचलन निकाला गया। यह पथ संचलन आरएसएस द्वारा मनाए जा रहे शताब्दी वर्ष के तहत किया। विजयदशमी पर भी पथ संचलन किया गया था। आज बाल स्वयं सेवकों का पथ संचलन हुआ।

इंस्टाग्राम पर चाकू लहराना पड़ा भारीः पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार, कान पकड़कर लगवाई उठक-बैठक

इस पथ संचलन में 5 वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक के बालक शामिल हुए हैं जिसमें 40 स्थान को चिन्हित कर के वहां से पथ संचलन निकाला गया। जिसमें 20 हजार से अधिक बाल स्वयंसेवकों के द्वारा हिस्सा लिया गया। 40 स्थान से निकले इस पथ संचलन में कुल 90 किलोमीटर का संचलन सुनिश्चित किया गया था।

भावांतर योजना पर किसानों में उत्साह: उज्जैन में निकली ट्रैक्टर और हार्वेस्टर रैली

बालकों के कदमताल और अनुशासन देखकर सभी ने उनकी सराहना की। जगह जगह बाल स्वयंसेवकों का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। शहर में बालकों की अलग से संघ के द्वारा शाखाएं संचालित की जाती हैं जो शाम के समय विभिन्न स्थानों पर होती है। शाखा में बालकों को अनुशासन और देशभक्ति सहित संस्कार सिखाए जाते हैं। जानकारी राहुल भौमिक, प्रचारक- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने दी।

अतिथि शिक्षकों को वेतन के लालेः 50 हजार शिक्षकों के वेतन पर ई-अटेंडेंस भारी, 3 महीने से नहीं हुआ भुगतान

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H