सत्यपाल राजपूत, रायपुर. केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को कोरोना वैक्सीन प्राइवेट सेक्टर से लगवाने की सलाह दी है. दरअसल राज्य सरकार ने केंद्र को वैक्सीन के लिए पत्र लिखा था. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, वैक्सीन नहीं लगाने से कोविड एवं दूसरे रोग से ग्रसित मरीजों की मौत हो रही है.

आईएमए एवं हॉस्पिटल बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को वैक्सीननेशन शुरू करने के लिए पत्र लिखा था लेकिन केंद्र सरकार ने सलाह दी है कि प्राइवेट सेक्टर से वैक्सीन की खरीदी करें और आगे की वैक्सीन बूस्टर डोज प्राइवेट सेक्टर से ही लगवाए. डॉक्टर राकेश गुप्ता ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि फ्रंटलाइन वर्कर जिनको कोरोना के बीच में काम करना है इनका वैक्सीननेशन पहले की तरह होना चाहिए. हर व्यक्ति वैक्सीन नहीं खरीद सकता. इसके लिए सरकार को ध्यान देना होगा.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिन लोगों की मौत हो रही है कहीं न कहीं उन लोगों को वैक्सीन नहीं लगा है या फिर वैक्सीन नहीं लगने के साथ इन्हें अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित रहे हैं. इसको देखते हुए अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को बूस्टर डोज लगाने की अपील किया जा रहा है, लेकिन राज्य में कहीं भी वैक्सीननेशन नहीं हो रहा है. राज्य में वैक्सीननेशन बंद है. ऐसे में कोरोना के फैलाव को देखते हुए IMA राज्य सरकार से आग्रह किया था कि वैक्सिंग शुरू किया जाए. फिर वैक्सीन भेजने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा था.