नई दिल्ली। केंद्र ने सोलहवें वित्त आयोग का गठन कर दिया है. इसके साथ ही पूर्व नीति आयोग उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया को आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है. इसे भी पढ़ें : पॉवर सेंटर: ‘जांच के घेरे में पूर्व मंत्री’…’रंग-रंग के अफसर’…’हाल-ए-कलेक्टर’…’टेंडर का टेंशन’…’बंद कमरे की चर्चा’…’चार्जशीट’…- आशीष तिवारी

एक ओर कोलंबिया विश्वविद्यालय में प्रोफेसर अरविंद पनगढ़िया अध्यक्ष होंगे, तो वहीं दूसरी ओर आईएएस अधिकारी ऋत्विक रंजनम पांडे आयोग के सचिव होंगे. आयोग केंद्र और राज्यों के बीच करों की शुद्ध आय के वितरण और राज्य में पंचायतों और नगर पालिकाओं के संसाधनों के पूरक के लिए राज्य की समेकित निधि को बढ़ाने के लिए आवश्यक उपायों सहित मामलों में सिफारिशें करेगा.