चंडीगढ़। भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस नेताओं की वापस लौटने की घोषणा के बाद केंद्र सरकार ने करीब 40 भाजपा नेताओं की सुरक्षा को घटाया है. इनमें से कई नेता वे हैं, जो बीते साल कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए थे और शुक्रवार को ही कुछ नेताओं ने वापस लौटने की घोषणा की है. बीते साल राज्य सरकार की सुरक्षा में कटौती किए जाने के बाद कांग्रेस से भाजपा में आए नेताओं को सुरक्षा दी गई थी, लेकिन अब तकरीबन एक साल के बाद इन आदेशों को वापस लेने के आदेश जारी किए गए हैं.

जाखड़ बोले- किसी नेता की सिक्योरिटी नहीं घटाई

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि जहां तक उन्हें जानकारी मिली है, किसी नेता की सिक्योरिटी में कटौती नहीं की गई है. यह कहना है कि वह भाजपा छोड़ कांग्रेस में दोबारा जा रहा है, इसलिए सिक्योरिटी में कटौती की गई है, बिल्कुल गलत है. Read More- Punjab News : नशा तस्करी मामले में विधायक को नहीं मिली राहत, 2 दिन की रिमांड बढ़ी

BJP

जाने X सिक्योरिटी के बारे में

मालूम हो कि, सुरक्षा कैटेगरी में X, Y, Y+, Z और Z+ की सिक्योरिटी शामिल की गई है. बात अगर X सिक्योरिटी की करें तो यह पहले स्तर की हल्की सुरक्षा है. X सिक्योरिटी के तहत सुरक्षा से संबंधित व्यक्ति के साथ 2 सशस्त्र पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाता है. यह सुरक्षा पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर की ओर से प्रदान की जाती है. भारत में काफी संख्या में लोगों को इस कैटेगरी की सुरक्षा मिलती है, जबकि Y कैटेगिरी की सिक्योरिटी में 1 या 2 कमांडो और पुलिस कर्मियों सहित 8 जवानों का सुरक्षा कवच दिया जाता है. इसमें सुरक्षा के रूप में दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (पीएसओ) भी साथ होते हैं. भारत में इस श्रेणी की सुरक्षा पाने वाले लोगों की संख्या भी काफी ज्यादा है.