पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) की सुरक्षा को सख्त कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार, गुरुवार को केंद्र सरकार ने सीएम मान को पूरे भारत में CRPF की ‘जेड प्लस’ सुरक्षा कवर प्रदान करने का फैसला लिया है.
सीएम मान के पास पहले से ही पंजाब पुलिस का सुरक्षा कवर है. ऐसे में सीआरपीएफ का Z+ कवर मिलने से उनके सुरक्षा लेयर डबल हो गई है.

10 NSG कमांडो के साथ 55 की तैनाती
Z+ सुरक्षा मिलने के बाद अब सीएम भगवंत मान की सुरक्षा में 55 कमांडो तैनात होंगे. इसमें 10 से ज्यादा NSG कमांडो शामिल होंगे. इन कमांडो को विशेषज्ञ मार्शल आर्ट और निहत्थे युद्ध प्रशिक्षण प्राप्त होता है. इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था में भी कई बदलाव होंगे. जैसे कि अखिल भारतीय अग्रिम सुरक्षा संपर्क (ASL) सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति, उसकी आवाजाही के लिए बैलिस्टिक रेटिंग वाहन और जैमर, और उसके लिए हर समय पुख्ता समीपस्थ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.
रोड-शो और बैठकों पर भी पड़ेगा असर
अब सीएम मान के निवास, कार्यालयों, राज्य के दौरे के स्थानों पर स्क्रीनिंग और शारीरिक तलाशी पर विशेष जोर देने के साथ-साथ तोड़फोड़-विरोधी जांच और मजबूत अभिगम नियंत्रण उपायों को सुनिश्चित किया जाएगा. बैठकों और रोड शो सहित उनके निकट सार्वजनिक संपर्क के दौरान पर्याप्त भीड़ नियंत्रण और स्नाइपिंग विरोधी उपाय और अन्य सुरक्षा अभ्यास किए जाएंगे. सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति के दौरे के लिए, सीआरपीएफ को राज्य में संबंधित अधिकारियों को अपने दौरे के कार्यक्रम और उसके लिए की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत रूपरेखा से अवगत कराना होगा.
पंजाब के सीएम की सुरक्षा बढ़ाने का ये अहम फैसला 'वारिस पंजाब दे' के चीफ और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की गिरफ्तारी के बाद लिया गया है. पंजाब में करीब 36 दिन की फरारी काटने के बाद अमृतपाल सिंह को आखिरकार जरनैल सिंह भिंडरांवाला के गांव रोडे से पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कयिा था. इसके बाद से ही वो असम ही डिब्रूगढ़ जेल में अपने 9 करीबी साथियों के साथ बंद है.

- CM के निर्देश पर अमल : राशन-पेंशन के लिए भटक रहे लोगों के लिए इस जनप्रतिनिधि ने उठाया यह कदम…मांग पर जिला पंचायत से जारी हुआ ये लेटर…
- CG में पानी की बर्बादी : मोबाइल, मछली के बाद अब रेत के लिए तस्करों ने बहा दिया लाखों लीटर पानी, एनीकट के 5 गेट खोलते तक कर्मचारियों को भनक तक नहीं लगी
- छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के AC कोच में यात्रियों को दिखा सांप, मचा हड़कंप, इटारसी में आधे घंटे तक रुकी रही ट्रेन
- अनुशासनहीनता पर कार्रवाई: BJP ने सुशील तिवारी को प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य पद से हटाया, VD शर्मा के खिलाफ की थी आपत्तिजनक पोस्ट
- बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग : ट्रेड यूनियन, खिलाड़ी संगठन और नागरिकों ने किया प्रदर्शन, कहा – देश की अभिमान महिला पहलवानों के साथ मोदी सरकार का बर्ताव शर्मनाक