दिल्ली। केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में जारी किसानों के आँदोलन का आज पाँचवाँ दिन हैं. किसान दिल्ली की सीमा पर भारी संख्या में जुटे हुए हैं. किसानों अब सरकार को खुली चेतावनी दे दी है कि अगर उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो फिर दिल्ली के सभी प्रवेश द्वार को बंद कर दिया जाएगा.

वहीं दिल्ली की एंट्री पाइंट सिंधु और टिकरी बॉर्डर पर किसानों की भारी मौजूदगी के बाद पुलिस ने ट्रैफिक बंद कर दिया है. दरअसल केंद्र सरकार ने किसानों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए बुराड़ी के निरंकारी मैदान में अनुमति दी है, लेकिन किसान जंतर-मंतर पहुँचना चाहते हैं.

बता दें कि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश सहित कई राज्यों से पहुँचे हजारों किसान दिल्ली की सीमाओं पर पूरी तैयारी के साथ पहुँचे हैं. वे अपना साथ राशन के साथ जरूरत की सभी तरह की चीजें लेकर आए हैं. किसानों को पता है कि आंदोलन लंबा खींच सकता है लिहाजा वे अपनी गाड़ियों में राशन, बर्तन, कंबल लदे हुए हैं और उन्होंने फोन चार्ज करने के लिए चार्जर भी साथ रखे हुए हैं.

दिल्ली पुलिस ने कहा है कि ट्रैफिक की आवाजाही के लिए सिंघु और टिकरी बॉर्डर बंद है. यहां किसानों ने अपना डेरा डाल रखा है. वहीं दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों के नेताओं ने दिल्ली में एंट्री के सभी नाकों को बंद करने की चेतावनी दी है.