दिल्ली। केंद्रीय कृषि कानून को लेकर आज विज्ञान भवन में मोदी सरकार के मंत्रियों ने किसान नेताओं के साथ चौथे दौर की वार्ता की. लेकिन वार्ता के बाद भी अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है.
काफी देर तक चली इस बैठक के बाद परिणाम किसानों के अनुकूल नहीं आ सका है. लिहाजा किसान संगठनों ने आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया है.
बैठक के बाद सरकार की ओर से किसानों को खाने के लिए आमंत्रित किया गया. इसका जवाब किसान नेताओं ने कुछ तरह से दिया कि वहाँ मौजूद सभी लोगों का लज्जित होना स्वभाविक था. दरअसल किसानों ने सरकारी खाना न खाकर खुद जो खाना लेकर गए थे उसे आपस में बाँटकर खाया.
किसान जिस तरह स्वयं की ओर से लाए गए खाने को बाँटकर खाते हुए विज्ञान भवन में नजर आए इससे उनकी नाराजगी समझी जा सकती है. साथ ही किसान केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में किस एकजुटता के साथ डटे हैं यह प्रदर्शित कर रहा है.
देखिए वीडियो
#WATCH | दिल्ली: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ विज्ञान भवन में बैठक के लिए गए किसान ब्रेक के दौरान, सरकार द्वारा किए गए खाने के प्रबंध की जगह अपने लाए हुए खाने को बांटकर खाते हुए। #FarmersProtest pic.twitter.com/GGvDWpPvQm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2020