शब्बीर अहमद, भोपाल। लोकसभा-विधानसभा उपचुनाव में चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक सोमवार को भोपाल पहुंचे। कांग्रेस विधायक के बीजेपी में शामिल होने पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक ने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार पर निशाना साधा। मुकुल वासनिक ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार धनबल का इस्तेमाल कर कांग्रेस नेताओं को तोड़ रही है। यही काम बीजेपी ने पिछले दिनों किया। वासनिक कांग्रेस विधायक सचिन बिरला के भाजपा में शामिल होने पर यह प्रतिक्रिया दी।
वासनिक ने कहा कि बीजेपी हार के डर के कारण कांग्रेस विधायकों को तोड़ रही है। लेकिन जो कांग्रेस विचारधारा और नीतियों से जुड़े हुआ हैं उनका मनोबल कभी नहीं टूटेगा। आज माहौल कांग्रेस के पक्ष में है।
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक ने तीन विधानसभा और एक लोकसभा में कांग्रेस पार्टी की जीत का दावा किया। वासनिक ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जनता विश्वास व्यक्त करेगी।