रायपुर. पूरे देश में कर्मचारियों के अनुचित स्थानांतरण के विरोध में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पूरे देश में 19 और 20 सितंबर को दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा की थी. जिसका आज दूसरा दिन था, पूरे देश के साथ राजधानी रायपुर में भी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया संयुक्त कर्मचारी संगठन द्वारा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय बॉम्बे मार्केट में विरोध प्रदर्शन किया गया है. जिसमें रायपुर, दुर्ग-भिलाई, भाटापारा, बेमेतरा और आसपास के सभी शाखाओं के कर्मचारी उपस्थित रहे.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की हड़ताल के चलते पूरे देश में बैंकिंग कार्य जैसे नगदी जमा अथवा आहरण, एनईएफटी, आरटीजीएस, क्लीयरिंग जैसे कार्य पूर्णतः बाधित रहे. उक्त हड़ताल को सेंट्रल बैंक के अधिकारी संगठनों द्वारा नैतिक समर्थन दिया गया, साथ ही छत्तीसगढ़ बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन द्वारा भी उक्त हड़ताल का समर्थन किया जा रहा है.

इस संबंध में छत्तीसगढ़ बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के महासचिव शिरीष नलगुंडवार ने बताया कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया प्रबंधन द्वारा कामगार नियमों व द्विपक्षीय समझौतों के विरुद्ध सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 4000 से ऊपर कर्मचारियों का अनुचित स्थानांतरण दूरदराज के इलाकों में कर दिया. जिसमें महिला कर्मचारियों के साथ ऐसे कर्मचारी भी शामिल है, जो दिव्यांग श्रेणी में आते हैं.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कर्मचारी संगठन द्वारा प्रबंधन के साथ करार किया गया कि इन सभी अनुचित स्थानांतरण को वापस लिया जाए, लेकिन 4 माह बीत जाने के बाद भी प्रबंधन द्वारा यह स्थानांतरण वापस नहीं लिए गए जिसके चलते सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया संयुक्त कर्मचारी संगठन द्वारा दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा की गई. पहले दिन की हड़ताल से स्पष्ट हो गया है, कर्मचारी संगठन के सभी कर्मचारी इस हड़ताल में रहे और बैंकिंग कार्यों का निष्पादन बुरी तरीके से ठप रहा है.

उक्त कार्यक्रम में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया संयुक्त कर्मचारी संगठन के को अपना सहयोग देने आल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन की तमिलनाडु संयोजक कॉम बी विजयान, संयोजक सुरेश बानी, सेंट्रल बैंक ऑफीसर्स एसोसिएशन के अनिल साखरकर, सेंट्रल बैंक एंप्लाइज यूनियन के प्रदेश महासचिव शक्ति सिंह ठाकुर, क्षेत्रीय सचिव गोपाल स्वामी, बैंक ऑफ इंडिया से महासचिव हर्षवर्धन बीस्ट, सेंट्रल बैंक रिटायरीस एसोसिएशन से शंकर छत्री, दीक्षा डोंगरे केनरा बैंक, यूको बैंक अन्य बैंकों से भी साथियों ने आकर उक्त हड़ताल को अपना समर्थन दिया.