विक्रम मिश्र, लखनऊ. प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025) को लेकर योगी सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली है. इसमें आने वाले खर्चो को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के बीच लगभग बात तय हो गई है. महाकुंभ को लेकर होने वाली बैठक में अनुमान लगाया जा रहा है कि केंद्र सरकार की तरफ से इसे दिव्य और भव्य बनाने के लिए 2000 करोड़ रुपये मिल सकते हैं. इससे पहले साल 2019 में कुम्भ को लेकर केंद्र की तरफ से 1200 करोड़ रुपये जारी किए गए थे.
इस महाकुंभ की भव्यता को देश दुनिया में दिखाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे है. इसलिए महाकुंभ में आने का निमंत्रण और होने वाले आयोजनों पर सतत नजर बनाए हुए है. महाकुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद ने लल्लूराम डॉटकॉम को बताया कि महाकुंभ को लेकर प्रशासन बहुत गंभीर है जबकि इस इलेक्ट्रॉनिक युग मे प्रचार प्रसार के लिए हर सम्भव प्रयत्न कर रहा है. जिससे कि महाकुंभ के शाही स्नान की भव्यता से आम लोगो को भी जोड़ा जा सके.
इसे भी पढ़ें : Maha Kumbh 2025 : कुंभ पर 41 देशों में सबसे ज्यादा होगी संगम नगरी की आबादी, बनेगा विश्व रिकॉर्ड
45 करोड़ से ज्यादा लोग लगाएंगे आस्था की डुबकी
इसके साथ ही अकेले उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगभग 45 करोड़ लोगों की उपस्थिति रहेगी. जिसके लिए अलग-अलग गेट के साथ वहां पर किसी श्रद्धालु को कोई दिक्कत नहीं हो उसके लिए भी गेट प्रहरी तैनात किया जाएगा. बता दें कि उत्तर प्रदेश की कुल आबादी 25 करोड़ की है. लेकिन महाकुंभ के समय अकेले प्रयागराज में 45 करोड़ से ज्यादा लोग आस्था की डुबकी लगाएंगे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें