शिखिल ब्यौहार, दिल्ली/भोपाल। केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर एक्सपोर्ट ड्यूटी पूरी तरह से हटा दी है। अब प्याज के निर्यात पर कोई एक्सपोर्ट ड्यूटी नहीं लगेगी। यह जानकारी केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी है।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि मोदी सरकार किसान हितैषी सरकार है और किसानों को लाभकारी मूल्य देना, उचित दाम सुनिश्चित करना उसकी प्राथमिकता और प्रतिबद्धता है। उन्होंने बताया कि पहले प्याज पर 40% एक्सपोर्ट ड्यूटी लगती थी, लेकिन जब प्याज के दाम गिरने लगे और किसानों को कम कीमत मिलने लगी, तब सरकार ने फैसला किया कि प्याज के निर्यात पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 40% से घटाकर 20% कर दी जाए।

ये भी पढ़ें: MP Budget Session 2025: विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित, CM डॉ मोहन ने जताया आभार, नेता प्रतिपक्ष ने भी दिया धन्यवाद, मुख्यमंत्री को दी जन्मदिन की बधाई

शिवराज सिंह ने कहा कि आज सरकार ने यह निर्णय लिया है कि 20% एक्सपोर्ट ड्यूटी भी पूरी तरह हटा दी जाए। अब प्याज के निर्यात पर कोई एक्सपोर्ट ड्यूटी नहीं लगेगी, ताकि हमारे किसानों द्वारा मेहनत से उगाया गया प्याज बिना किसी शुल्क के वैश्विक बाजारों तक पहुंचे और उन्हें बेहतर कीमत और लाभकारी मूल्य मिल सके।

ये भी पढ़ें: ‘सीमा भी लांघना पड़े तो लांघ दीजिए’, केंद्रीय मंत्री सिंधिया के सामने ऊर्जा मंत्री का छलका दर्द, तोमर ने कहा- कुछ मजबूरियां हो सकती हैं लेकिन…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H